कैसा नया साल, कैसी खुशी…बचपन के कांधे पर जीविका का बोझ

1 सीएच 10 में़ चतरा ़ गुरुवार को हर ओर नये साल का जश्न मनाया गया. लोगों ने खुशी बांटी, शुभकामना दी. इसी दिन चतरा शहर में दूसरी तसवीर भी नजर आयी. कई बेमुराद बच्चे गली-कूचे में घूम-घूम कर कचरा चुनते नजर आये....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

1 सीएच 10 में़ चतरा ़ गुरुवार को हर ओर नये साल का जश्न मनाया गया. लोगों ने खुशी बांटी, शुभकामना दी. इसी दिन चतरा शहर में दूसरी तसवीर भी नजर आयी. कई बेमुराद बच्चे गली-कूचे में घूम-घूम कर कचरा चुनते नजर आये.