सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन घायल

चतरा : आमिन गांव के पास गुरुवार को एक कमांडर जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिप का एक्सल टूटने के कारण उक्त घटना घटी. घटना में गंभीर रूप से घायल गिद्धौर प्रखंड के बरटा निवासी महेंद्र यादव को रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं लवागढ़ा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:04 AM
चतरा : आमिन गांव के पास गुरुवार को एक कमांडर जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिप का एक्सल टूटने के कारण उक्त घटना घटी. घटना में गंभीर रूप से घायल गिद्धौर प्रखंड के बरटा निवासी महेंद्र यादव को रिम्स रेफर कर दिया गया.
वहीं लवागढ़ा निवासी सुरेंद्र पाठक, अजरुन दांगी, अरुण दांगी, टिकर गांव के रामवृक्ष महतो व बधार के परमेश्वर राणा समेत अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. उक्त लोग आमिन नदी से पिकनिक मना कर जीप से लौट रहे थे.