बीपीओ ने पथ निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया

कुंदा. बीपीओ जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड में मनरेगा के तहत बनाये जा रहे मिट्टी-मोरम पथ व कूप निर्माण का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मदारपुर, मेघरनिया, बारियातु व लुकुइया गांव में पथ निर्माण की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने मदारपुर जतन साव के घर से बुढवा तक पथ निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

कुंदा. बीपीओ जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड में मनरेगा के तहत बनाये जा रहे मिट्टी-मोरम पथ व कूप निर्माण का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मदारपुर, मेघरनिया, बारियातु व लुकुइया गांव में पथ निर्माण की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने मदारपुर जतन साव के घर से बुढवा तक पथ निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों से मुलाकात की. पथ निर्माण कार्य के दौरान बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया़ साथ ही कार्य में तेजी लाने को कहा. मौके पर मुखिया ज्ञानती देवी, रोजगार सेवक सृतम कुमार आदि थे.