50 घंटे बाद आयी बिजली
पत्थलगड्डा/गिद्धौर. गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड में 50 घंटे बाद शनिवार दोपहर एक बजे बिजली आयी. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हुआ. इससे लोगों में रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि रोजाना चार से पांच घंटे ही बिजली मिलती है़ उपभोक्ताओं ने नये विधायक गणेश गंझू […]
पत्थलगड्डा/गिद्धौर. गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड में 50 घंटे बाद शनिवार दोपहर एक बजे बिजली आयी. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हुआ. इससे लोगों में रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि रोजाना चार से पांच घंटे ही बिजली मिलती है़ उपभोक्ताओं ने नये विधायक गणेश गंझू से से बिजली की समस्या दूर करने की मांग की है. उक्त दोनों प्रखंडों में इटखोरी पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है़ सब स्टेशन कर्मियों के रहमोकरम पर दोनों प्रखंड को बिजली आपूर्ति होती है़ कभी-कभार फॉल्ट बता कर दो-तीन दिनों तक बिजली काट दी जाती है़ जब से फ्रेंचाइजी कंपनी ने जिम्मा संभाला है, तब से स्थिति और बदतर हो गयी है़ मामूली फॉल्ट दूर करने में भी काफी दिन लग जाता है़