मजदूरों को कई माह से भुगतान नहीं
गिद्धौर. प्रखंड के मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान सही समय पर नहीं हो रहा है़ कई मजदूरों का भुगतान पांच-छह माह से लंबित है़ गत वर्ष कराये गये कूप निर्माण की मजदूरी का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है. इस संबंध में बीपीओ डाकघर की लापरवाही बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते […]
गिद्धौर. प्रखंड के मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान सही समय पर नहीं हो रहा है़ कई मजदूरों का भुगतान पांच-छह माह से लंबित है़ गत वर्ष कराये गये कूप निर्माण की मजदूरी का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है. इस संबंध में बीपीओ डाकघर की लापरवाही बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. वहीं पोस्ट मास्टर सही समय व सही एफटीओ नहीं मिलने की बात बता रहे हैं़ मजदूरों ने उपायुक्त से मामले की जांच क रने की मांग की है़