आठ साल बाद भी कुंदा का स्वास्थ्य केंद्र भवन अधूरा

स्वास्थ्य केंद्र की प्राक्कलित राशि 24 लाख है़ 12 लाख की हो चुकी निकासी़ कुंदा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बनाये जा रहे 30 बेड का स्वास्थ्य केंद्र भवन पिछले आठ वर्षो से अधूरा है़ भवन का निर्माण जिला परिषद की ओर से वर्ष 2006-07 में शुरू हुआ था़ अभिकर्ता कनीय अभियंता ललन चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:51 AM
स्वास्थ्य केंद्र की प्राक्कलित राशि 24 लाख है़
12 लाख की हो चुकी निकासी़
कुंदा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बनाये जा रहे 30 बेड का स्वास्थ्य केंद्र भवन पिछले आठ वर्षो से अधूरा है़ भवन का निर्माण जिला परिषद की ओर से वर्ष 2006-07 में शुरू हुआ था़ अभिकर्ता कनीय अभियंता ललन चौधरी द्वारा कार्य कराया जा रहा था़
भवन की लागत 24 लाख है़ जिसमें अब तक 12 लाख की निकासी कर ली गयी है़ भवन का निर्माण अबतक मात्र दीवार उठा कर छोड़ दिया गया है़ फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र का संचालन मात्र दो कमरे की सहायता से हो रही है़ उक्त भवन नहीं बनने से स्वाथ्थ्य कर्मियों को मरीजों का इलाज करने में काफी परेशानी होती है़ सबसे अधिक परेशानी प्रसव कराने आयी महिलाओं को होती है़ गत वर्ष 2014 में कुल 443 महिलाओं का प्रसव किया गया है़
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण कमल किशोर यादव ने बताया कि कुंदा जैसे पिछड़ा प्रखंड में जगह के अभाव में स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है़ भवन पूर्ण हो जाता, तो मरीजों की परेशानी दूर हो जाती़ ग्रामीण मनोज साहू ने कहा कि प्रखंड के लोगों को अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिलता है़ प्रखंड में आज भी कई सरकारी भवन अधूरा पड़ा है़ फिर भी इस ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है़

Next Article

Exit mobile version