जन संघर्ष कमेटी का धरना आठ को
चतरा. आम्रपाली प्रदूषण मुक्त जन संघर्ष कमेटी की बैठक मंगलवार को कुमडांगकला में हुई़ बैठक की अध्यक्षता कमेटी प्रवक्ता जुगल किशोर खंडेलवाल ने की व संचालन संजय शर्मा ने किया़ बैठक में आम्रपाली परियोजना में हो रही अनियमितता व अपने हक को लेकर आठ जनवरी को समाहरणालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है. […]
चतरा. आम्रपाली प्रदूषण मुक्त जन संघर्ष कमेटी की बैठक मंगलवार को कुमडांगकला में हुई़ बैठक की अध्यक्षता कमेटी प्रवक्ता जुगल किशोर खंडेलवाल ने की व संचालन संजय शर्मा ने किया़ बैठक में आम्रपाली परियोजना में हो रही अनियमितता व अपने हक को लेकर आठ जनवरी को समाहरणालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है. बैठक में कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा भी थे.