स्कूल भवन निर्माण कार्य बंद कराया
टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के कुमडांगखुर्द विद्यालय में पुराने भवन को तोड़ कर उसके ऊपर ही नये भवन का निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने भवन निर्माण कार्य को भी बंद करा दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि 2006 में उक्त स्थल पर बने भवन को तोड़ कर 2010 में पुन: […]
टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के कुमडांगखुर्द विद्यालय में पुराने भवन को तोड़ कर उसके ऊपर ही नये भवन का निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने भवन निर्माण कार्य को भी बंद करा दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि 2006 में उक्त स्थल पर बने भवन को तोड़ कर 2010 में पुन: एक नया भवन बनाया गया.
इसके बाद नवनिर्मित नया भवन को तोड़ कर सीढ़ी निर्माण कर उसके ऊपर दो मंजिला भवन बनाने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष बिना किसी बैठक व ग्रामीणों की अनुमति के उक्त कार्य को करवा रहे हैं. जिस कारण विद्यालय में आने वाले समय में भवन का अभाव हो सकता है. विरोध करने वालों में विनोद मंडल, रघुवीर साव, शंकर साव, रेखा देवी, रूपलाल, प्रमीला देवी, तुलवा देवी, सरिता देवी समेत कई शामिल हैं.