ममता वाहनों की संख्या बढ़ायें

फोटो : बैठक में शामिल प्रशिक्षु आइएएस, सीएस व अन्य 7 सीएच 3 में़ परिवार नियोजन कार्यक्रम सुचारु रूप से चलायेंडीसी ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर दिया जोर जिले को टीबी मुक्त बनाने क ा निर्देश दिया प्रतिनिधि, चतरा समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त अमित कुमार ने एनआरएचएम की बैठक की़ इस दौरान जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

फोटो : बैठक में शामिल प्रशिक्षु आइएएस, सीएस व अन्य 7 सीएच 3 में़ परिवार नियोजन कार्यक्रम सुचारु रूप से चलायेंडीसी ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर दिया जोर जिले को टीबी मुक्त बनाने क ा निर्देश दिया प्रतिनिधि, चतरा समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त अमित कुमार ने एनआरएचएम की बैठक की़ इस दौरान जिले में चलाये जा रहे स्वास्थ्य क ार्यक्रमों की समीक्षा की गयी़ डीसी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया़ वहीं संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए ममता वाहनों की संख्या बढ़ाने को कहा. उन्होंने जिले को टीबी मुक्त बनाने क ा निर्देश दिया़ टीबी मरीजों को चिह्नित कर उसका समुचित इलाज कराने की बात कही़ जिले के सभी अस्पतालों में प्रसव केंद्र में सभी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा, ताकि प्रसव कराने आयी महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो़ प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं की समुचित मेडिकल जांच व समय पर टीकाकरण कराने की जानकारी देने की बात कही़ बैठक में प्रशिक्षु आइएएस मृत्युंजय वर्णवाल, सीएस डॉ एसपी सिंह, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, संतोष कुमार के अलावा कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे़ पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनायें राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर जिले में आयोजित पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी़ उपायुक्त ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया़ मालूम हो कि जिले में 18, 19 व 20 जनवरी को पल्स पोलियो कार्यक्रम में दो लाख सात हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य है़

Next Article

Exit mobile version