गैर मजरूआ जमीन का भौतिक सत्यापन शुरू
फोटो : टंडवा 1 में भौतिक सत्यापन करते सीओ व अन्य टंडवा. एनटीपीसी अंतर्गत प्रभावित छह गांव की 324 एकड़ बंदोबस्त गैर मजरूआ जमीन का भौतिक सत्यापन बुधवार से शुरू किया गया़ यह 12 जनवरी तक चलेगा़ भौतिक सत्यापन अंचल अधिकारी दिलीप कुमार, कानून गो वीरेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक चंद्रकिशोर राम व कर्मचारी अर्जुन साव […]
फोटो : टंडवा 1 में भौतिक सत्यापन करते सीओ व अन्य टंडवा. एनटीपीसी अंतर्गत प्रभावित छह गांव की 324 एकड़ बंदोबस्त गैर मजरूआ जमीन का भौतिक सत्यापन बुधवार से शुरू किया गया़ यह 12 जनवरी तक चलेगा़ भौतिक सत्यापन अंचल अधिकारी दिलीप कुमार, कानून गो वीरेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक चंद्रकिशोर राम व कर्मचारी अर्जुन साव की देख-रेख में किया जा रहा है़ सत्यापन व भुगतान को लेकर भू-रैयत पिछले कई माह से आंदोलन कर रहे थे़ भौतिक सत्यापन होने से रैयतों में हर्ष है़