तीन दिवसीय रामचरित मानस पाठ शुरू
फोटो ़ टंडवा 2 में प्रवचन करती अमृता भारती़ टंडवा. गाड़ीलौंग मंे बुधवार से तीन दिवसीय रामचरित मानस सह गीता विवेचना पाठ शुरू हुआ. आशुतोष महाराज द्वारा स्थापित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा पाठ कराया जा रहा है़ कार्यक्रम में साध्वी सुश्री अमृता भारती, सरिता भारती, धन जयानंद स्वामी व घन श्यामानंद स्वामी का प्रवचन […]
फोटो ़ टंडवा 2 में प्रवचन करती अमृता भारती़ टंडवा. गाड़ीलौंग मंे बुधवार से तीन दिवसीय रामचरित मानस सह गीता विवेचना पाठ शुरू हुआ. आशुतोष महाराज द्वारा स्थापित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा पाठ कराया जा रहा है़ कार्यक्रम में साध्वी सुश्री अमृता भारती, सरिता भारती, धन जयानंद स्वामी व घन श्यामानंद स्वामी का प्रवचन सुनने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. प्रवचन में अमृता भारती ने कहा कि मनुष्य योनि में भोग व कर्म दोनों शामिल है़ पशु योनि में सिर्फ भोग शामिल है़ पशु योनि में दुखों को काटने के लिए कर्म नहीं किया जा सकता है़ इसलिए मनुष्य को अपने जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए़ उन्होंने कहा कि इनसान अपने बच्चों से काफी उम्मीद रखता है, पर उनकी आस टूट जाती है़ आज देश में कई ऐसे वृद्धा आश्रम हैं, जहां लोग अपने माता-पिता को सेवा करने के बजाय वहां भेज देते हैं़ कार्यक्रम नौ जनवरी तक चलेगा़ कार्यक्रम को सफल बनाने में चिंतामण बरई, प्रवील बरई, संतोष कुमार, श्रीमती कैलाश देवी, उमेश कुमार, जितेंद्र चौरसिया आदि भूमिका निभा रहे हैं़