सिमरिया व लावालौंग में 33,570 बच्चों को दी जायेगी खुराक
सिमरिया. पल्स पोलियो अभियान को लेकर एसडीओ सुधीर बाड़ा ने गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की़ सिमरिया व लावालौंग प्रखंड में 33,570 बच्चों को पोलियो को खुराक देनेे का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इसको लेकर 248 बूथ व 12 सब डिपो बनाये गये. वहीं 30 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये. 549 स्वास्थ्य कर्मियों को […]
सिमरिया. पल्स पोलियो अभियान को लेकर एसडीओ सुधीर बाड़ा ने गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की़ सिमरिया व लावालौंग प्रखंड में 33,570 बच्चों को पोलियो को खुराक देनेे का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इसको लेकर 248 बूथ व 12 सब डिपो बनाये गये. वहीं 30 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये. 549 स्वास्थ्य कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है. एसडीओ ने सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने बूथों पर बच्चांे को दवा पिला कर कार्यक्रम की शुरुआत करने की बात कही़ स्वास्थ्य कर्मियों को 18 जनवरी को केंद्र पर व 19, 20 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को खुराक देने का निर्देश दिया गया़ मौके पर प्रमुख रोहनी देवी, सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी भूषण राणा, विकास कुमार, विनय कुमार, समरेश सिंह, किशोर राम, एएनएम उषा शशि किरन, विभा कुमारी, बबीता कुमारी आदि थे.