भू-रैयतों को हक दिलाने को लेकर दिया धरना
फोटो ़ धरना पर बैठे लोग 8 सीएच 4 में़ चतरा. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के बैनर तले आम्रपाली परियोजना के भू-रैयतों का तीन दिवसीय धरना गुरुवार से प्रारंभ हुआ़ धरना समाहरणालय के समक्ष महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रमोद टाइगर के नेतृत्व में दिया गया़ संचालन युगल ठाकुर व अनिल साव ने किया़ प्रमोद […]
फोटो ़ धरना पर बैठे लोग 8 सीएच 4 में़ चतरा. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के बैनर तले आम्रपाली परियोजना के भू-रैयतों का तीन दिवसीय धरना गुरुवार से प्रारंभ हुआ़ धरना समाहरणालय के समक्ष महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रमोद टाइगर के नेतृत्व में दिया गया़ संचालन युगल ठाकुर व अनिल साव ने किया़ प्रमोद ने कहा कि आम्रपाली में गरीबों को हक नहीं मिल रहा है़ उन्होंने उपायुक्त से आम्रपाली में बनी कमेटियों को भंग कर नयी कमेटी बनाने की मांग की है़अनिल साव ने कहा कि गरीबों का हक छीना जा रहा है़ मौके पर भोला साव, रामेश्वर साव, सागर राम, आशुतोष मिश्रा, महावीर प्रसाद गुप्ता, नागेश्वर ठाकुर, संजय सिंह, धनेश्वर भुइयां, रामेश्वर गंझू, दुल्ली यादव, मदन गंझू आदि थे.