विज्ञान प्रदर्शनी में उउवि बारीसाखी अव्वल

त्र बारीसाखी को मिला प्रथम स्थान ़ फोटो : गिद्धौर 1 में मॉडल के साथ प्रतिभागी व शिक्षक़ गिद्धौर. +2 गंगा स्मारक उवि गिद्धौर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ प्रदर्शनी में प्रखंड के सभी उवि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ प्रदर्शनी में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं नहीं पहुंची. ऊर्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:04 PM

त्र बारीसाखी को मिला प्रथम स्थान ़ फोटो : गिद्धौर 1 में मॉडल के साथ प्रतिभागी व शिक्षक़ गिद्धौर. +2 गंगा स्मारक उवि गिद्धौर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ प्रदर्शनी में प्रखंड के सभी उवि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ प्रदर्शनी में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं नहीं पहुंची. ऊर्जा संरक्षण व समवर्धन विषय पर स्कूली बच्चों ने अपने-अपने मॉडल पेश किये़ प्रदर्शनी में उत्क्रमित उवि बारीसाखी प्रथम, उउवि पिंडारकोन द्वितीय व उउवि मंझगांवातरी तृतीय रहा. निर्णयक मंडली में बीआरपी विनय कुमार के अलावा शिक्षक राजीव नयन, प्रकाश, राजेंद्र दांगी, बालेश्वर साव, विकास कुमार आदि थे.