काम के अभाव में पलायन कर रहे हैं मजदूर
कान्हाचट्टी : प्रखंड से इन दिनों रोजगार की तलाश में मजदूर पलायन कर रहे हैं. काम की तलाश में यहां के मजदूर गुजरात, पंजाब, कर्नाटक व मुंबई पलायन कर रहे हैं. पिछले एक माह से मजदूरों का पलायन जारी है़ गुरुवार को प्रखंड के टेबरा, कोल्हैया, राजपुर, छेवटा, जोलडीहा, कैंडीनगर, सहोर, कुडाग, सहातु आदि गांवों […]
कान्हाचट्टी : प्रखंड से इन दिनों रोजगार की तलाश में मजदूर पलायन कर रहे हैं. काम की तलाश में यहां के मजदूर गुजरात, पंजाब, कर्नाटक व मुंबई पलायन कर रहे हैं.
पिछले एक माह से मजदूरों का पलायन जारी है़ गुरुवार को प्रखंड के टेबरा, कोल्हैया, राजपुर, छेवटा, जोलडीहा, कैंडीनगर, सहोर, कुडाग, सहातु आदि गांवों से करीब पांच दर्जन मजदूर पलायन कर गय़े मनरेगा में काम नहीं मिलने व काम के बाद मजदूरी भुगतान नहीं होने से तंग आकर मजदूर पलायन कर रहे हैं. पलायन करने वालों में अजरुन भोक्ता, चेतलाल भुइयां, अनिल उरांव, भोला भोक्ता, विदेशी दांगी, जितेंद्र दांगी समेत कई मजदूर शामिल हैं.