14 सौ देकर ठग लिये 34 हजार की गाय
फोटो : हंटरगंज 1 में, दु:ख बयां करता सिकम बिरहोऱ 14 सौ देकर ठग लिये 34 हजार की गायहंटरगंज. बिचौलिये ने गोपालपुर के सिकम बिरहोर से 14 सौ रुपये देकर 34 हजार की गाय ठग लिये. घटना छह जनवरी की है. उक्त बिरहोर को छह जनवरी को जिला गव्य विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन के लिए […]
फोटो : हंटरगंज 1 में, दु:ख बयां करता सिकम बिरहोऱ 14 सौ देकर ठग लिये 34 हजार की गायहंटरगंज. बिचौलिये ने गोपालपुर के सिकम बिरहोर से 14 सौ रुपये देकर 34 हजार की गाय ठग लिये. घटना छह जनवरी की है. उक्त बिरहोर को छह जनवरी को जिला गव्य विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन के लिए अच्छी नस्ल की गाय दी गयी थी़ सिकम बिरहोर गाय लेकर घर जा रहा था़ इसी दौरान घंघरी के समीप एक बिचौलिये ने 14 सौ रुपये देकर सिकम से गाय ठग लिये. सिकम बिरहोर ने बताया कि जे दिएलउ वही गइया रखलेलकउ आउर हमरा घरवा पहुंचा देलउ़ मालूम हो कि छह जनवरी को पशुपालन विभाग द्वारा सात बिरहोरों के बीच एक-एक गाय का वितरण किया गया था़ जिला प्रशासन द्वारा बिरहोरो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गाय उपलब्ध कराया था़