पेयजलापूर्ति की होगी वैकल्पिक व्यवस्था
फोटो : निरीक्षण करता दल, टंडवा 5 में़ पीएचइडी व पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी टंडवा पहुंचे टंडवा. उपायुक्त के निर्देश पर पीएचइडी व पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी शुक्रवार को टंडवा पहुंचे़ अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य की वजह से बाधित पेयजल आपूर्ति समस्या का जायजा लिया. अधिकारियों ने पेयजलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने […]
फोटो : निरीक्षण करता दल, टंडवा 5 में़ पीएचइडी व पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी टंडवा पहुंचे टंडवा. उपायुक्त के निर्देश पर पीएचइडी व पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी शुक्रवार को टंडवा पहुंचे़ अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य की वजह से बाधित पेयजल आपूर्ति समस्या का जायजा लिया. अधिकारियों ने पेयजलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही. अधिकारियों ने बताया कि नये सिरे से पेयजलापूर्ति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है़ इस पर अविलंब कार्य शुरू होगा़ वहीं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान कंस्ट्रक्शन की ओर से कराये जा रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. गार्डवाल निर्माण कार्य में मेटेरियल की कमी पाये जाने पर अधिकारियों ने नाराजगी जतायी. ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत डीसी से की थी. टीम में पीएचइडी के इइ मिथलेश कुमार, एसडीओ अमीर हसन, पथ निर्माण विभाग के इइ सुरेंद्र प्रसाद, एनटीपीसी के डीजीएम बी दास,अविनाश कुमार आदि थे.