मेले में लगने लगे झूले
फोटो : मेले में लगा झूला, गिद्धौर 1 में़ गिद्धौर. बलबल मेले में लोगों के मनोरंजन के साधन पहुंचने लगे हैं़ मेले में अब तक झूला, मौत का कुआं, ब्रेक डांस, बुगी-बुगी आदि लगाया गया है. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान सजाने को लेकर पंडाल बनाने में जुटे हैं़ पशु व्यवसायी भी मेले में बड़ी संख्या में […]
फोटो : मेले में लगा झूला, गिद्धौर 1 में़ गिद्धौर. बलबल मेले में लोगों के मनोरंजन के साधन पहुंचने लगे हैं़ मेले में अब तक झूला, मौत का कुआं, ब्रेक डांस, बुगी-बुगी आदि लगाया गया है. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान सजाने को लेकर पंडाल बनाने में जुटे हैं़ पशु व्यवसायी भी मेले में बड़ी संख्या में आ रहे हैं़ दूर-दराज के गांव के लोग पशुओं की खरीद-बिक्री करने पहुंच रहे हैं़ ज्ञात हो कि मकर संक्रांति के मौके पर हर वर्ष बलबल में मेले का आयोजन किया जाता है़ इस वर्ष भी धूमधाम से मेले को लेकर तैयारी की जा रही है़ 10 दिनों तक चलने वाले मेला का उदघाटन 14 जनवरी को किया जायेगा़ इस मौके पर चतरा व सिमरिया के विधायक उपस्थित रहेंगे़