केसरवानी वैश्य समाज के पदाधिकारी का चयन 31 को
चतरा. केसरवानी वैश्य समाज की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष बजरंगी लाल केसरी की अध्यक्षता में बिरजू प्रसाद के निवास पर हुई़ बैठक में समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्यामदेव केसरी भी उपस्थित थे़. वर्ष 2015-18 के लिए समाज के नये पदाधिकारी का चयन करने पर चर्चा की गयी़ 31 जनवरी को पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा़ […]
चतरा. केसरवानी वैश्य समाज की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष बजरंगी लाल केसरी की अध्यक्षता में बिरजू प्रसाद के निवास पर हुई़ बैठक में समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्यामदेव केसरी भी उपस्थित थे़.
वर्ष 2015-18 के लिए समाज के नये पदाधिकारी का चयन करने पर चर्चा की गयी़ 31 जनवरी को पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा़ बैठक में अनिल केसरी, मथुरा प्रसाद केसरी, राकेश केसरी, अजय केसरी, नंदलाल केसरी आदि थे.