टोरी-शिवपुर रेल लाइन से संबंधित भूमि कार्य 13 तक पूरा करें : डीसी
चतरा: उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को विकास भवन में रेलवे, एनटीपीसी व आइएपी योजना की समीक्षा की़ टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने 13 जनवरी तक जमीन से संबंधित कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया़ जीएम लैंड की रैयती मान्यता का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया़ एसडीओ व सभी सीओ […]
चतरा: उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को विकास भवन में रेलवे, एनटीपीसी व आइएपी योजना की समीक्षा की़ टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने 13 जनवरी तक जमीन से संबंधित कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया़ जीएम लैंड की रैयती मान्यता का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया़ एसडीओ व सभी सीओ को जमीन से संबंधित प्रस्ताव भेजने को कहा.
एनटीपीसी की समीक्षा करते हुए 12 जनवरी तक भूमि का सत्यापन करने को कहा़ प्रखंड के मासीलौंग में वन विभाग, जंगल-झाड़ी का एनओसी प्राप्त होने की भी बात कही़ इसके अलावा आइएपी की लंबित योजनाओं को 31 जनवरी तक पूर्ण कराने को कहा़ डीसी ने कहा कि आइएपी के तहत 37 योजनाएं लंबित है़ं.
संबंधित विभाग के इंजीनियरों को निर्धारित समय तक कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया़ उपायुक्त श्री कुमार ने कुंदा में 14 पीसीसी पथ बना रहे संवेदकों को 30 जनवरी तक कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया़ कार्य पूरा नहीं कराने वाले संवेदकों पर कार्रवाई की जायेगी़ बैठक में डीडीसी मयूख, प्रशिक्षु आइएएस मृत्युंजय वर्णवाल के अलावा कई पदाधिकारी व इंजीनियर उपस्थित थे़