गुड्डू की हत्या से क्षेत्र के लोग मायूस

चतरा. गुड्डू गंझू के मारे जाने से क्षेत्र के लोग मायूस हैं़ चारों ओर सन्नाटा पसरा है़ गुड्डू के मारे जाने के बाद से लोगों के चेहरे पर क्षेत्र के अशांत होने का भय साफ दिख रहा था़ कई लोगों ने दबी जुबान से कहा कि जब तक गुड्डू जिंदा रहा, क्षेत्र के लोग बेखौफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 5:02 PM

चतरा. गुड्डू गंझू के मारे जाने से क्षेत्र के लोग मायूस हैं़ चारों ओर सन्नाटा पसरा है़ गुड्डू के मारे जाने के बाद से लोगों के चेहरे पर क्षेत्र के अशांत होने का भय साफ दिख रहा था़ कई लोगों ने दबी जुबान से कहा कि जब तक गुड्डू जिंदा रहा, क्षेत्र के लोग बेखौफ होकर अपने घरों में रहे. क्षेत्र में आपराधिक व उग्रवादी घटनाएं नहीं घटी़