साथी ने ही मारी गोली फोटो ़ गुड्डू का फाइल फोटो 11सीएच 5 में़गुड्डू को चार गोली मारी गयी, हत्या के बाद एके 47 राइफल लेकर फरार हो गया रविवार को पुलिस ने बोंगादाग स्थित गुड्डू के पुराने घर से उसका शव बरामद किया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, क्षेत्र में पसरा है सन्नाटा इचाक की मुखिया है गुड्डू की पत्नी, सिमरिया से झामुमो के टिकट पर विस चुनाव लड़ी थी प्रतिनिधि, चतरा झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के सुप्रीमो गुड्डू गंझू उर्फ दिलचंद गंझू की हत्या शनिवार रात कर दी गयी. हत्या उसके साथी गुड्डू सिंह ने ही की. उसे चार गोली मारी गयी. घटना के बाद गुड्डू सिंह एके 47 राइफल लेकर फरार हो गया. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है. रविवार को पुलिस ने बोंगादाग स्थित गुड्डू गंझू के पुराने घर से उसका शव बरामद किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. गुड्डू गंझू की हत्या बिरहू स्थित चौक पर की गयी है़ रविवार को एएसपी अखिलेश वी वरियर बिरहू पहंुचे़ घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गुड्डू गंझू की पत्नी सह इचाक की मुखिया राजकुमारी देवी से घटना की जानकारी ली़ इस मौके पर डीएसपी मनोज झा, इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, थाना प्रभारी अशोक राम आदि उपस्थित थे़ घटना से मर्माहत होकर लोगों ने रविवार को बिरहू चौक को जाम कर दिया़ डर से गांव के लोग घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं़ आसपास के गांव के लोग गुड्डू के घर पहुंच कर पीडि़त परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं़ घर वाले भी किसी को कुछ नहीं बता रहे हैं.
BREAKING NEWS
संदर्भ : जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू गंझू की हत्या
साथी ने ही मारी गोली फोटो ़ गुड्डू का फाइल फोटो 11सीएच 5 में़गुड्डू को चार गोली मारी गयी, हत्या के बाद एके 47 राइफल लेकर फरार हो गया रविवार को पुलिस ने बोंगादाग स्थित गुड्डू के पुराने घर से उसका शव बरामद किया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement