20 पीडि़त परिवारों को मिले कंबल व रुपये
फोटो : टंडवा 3 में , कंबल वितरण करते रेंजर ़ टंडवा. मनवा टोंगरी में हाथियों के उत्पात से पीडि़त परिवारों को दो-दो कंबल व एक-एक हजार रुपये दिये गये. वनों की रक्षा के लिए गठित ग्राम वन व संवर्धन समिति के सौजन्य से पीडि़तों के बीच कंबल व पैसे का वितरण किया गया़ वितरण […]
फोटो : टंडवा 3 में , कंबल वितरण करते रेंजर ़ टंडवा. मनवा टोंगरी में हाथियों के उत्पात से पीडि़त परिवारों को दो-दो कंबल व एक-एक हजार रुपये दिये गये. वनों की रक्षा के लिए गठित ग्राम वन व संवर्धन समिति के सौजन्य से पीडि़तों के बीच कंबल व पैसे का वितरण किया गया़ वितरण छोटे लाल साह ने किया़ इस मौके पर श्री साह ने कहा कि वन विभाग जल्द ही क्षतिग्रस्त घरों व फसलों का मुआजवा देने का प्रयास करेगी. उन्होंने गांव में 10 सोलर लाइट देने की बात भी कही है़ मौके पर शांति संचालन कमेटी के विजय साव, प्रेम विकास, राजू वर्मा, प्रमोद वर्मा, प्रदीप वर्मा, सूरज उरांव आदि थे.