जेपीसी सुप्रीमो की हत्या मामले में चार पर प्राथमिकी
सिमरिया. जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू गंझू की हत्या के मामले मंे सिमरिया थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़ गुड्डू के पुत्र संजय गंझू ने एदलहातु (रांची) के गुड्डू राय उर्फ नकुल, करन जी, टंडवा प्रखंड के राहम कामता निवासी विक्की पांडेय उर्फ विनोद व बड़गांव के बिरू उपाध्याय के खिलाफ मामला […]
सिमरिया. जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू गंझू की हत्या के मामले मंे सिमरिया थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़ गुड्डू के पुत्र संजय गंझू ने एदलहातु (रांची) के गुड्डू राय उर्फ नकुल, करन जी, टंडवा प्रखंड के राहम कामता निवासी विक्की पांडेय उर्फ विनोद व बड़गांव के बिरू उपाध्याय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में संजय ने कहा कि उक्त लोगों ने बुला कर मेरे पिता की हत्या कर दी.हत्या के बाद पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच 02वाई 7071) से फरार हो गये़