विधायक ने डाक बंगला भवन का किया उदघाटन
फोटो ़ लावालौंग 1 में, जिला परिषद भवन का उदघाटन करते विधायक व अन्य़ लावालौंग. सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने सोमवार को लावालौंग मंे 18 लाख की लागत से बने डाक बंगला भवन का उदघाटन किया़ भवन का निर्माण जिला परिषद की ओर से कराया गया़ विधायक ने आइएपी योजना से बने पोटम-कांशीमहुआ पथ का […]
फोटो ़ लावालौंग 1 में, जिला परिषद भवन का उदघाटन करते विधायक व अन्य़ लावालौंग. सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने सोमवार को लावालौंग मंे 18 लाख की लागत से बने डाक बंगला भवन का उदघाटन किया़ भवन का निर्माण जिला परिषद की ओर से कराया गया़ विधायक ने आइएपी योजना से बने पोटम-कांशीमहुआ पथ का भी उदघाटन किया़ पथ का निर्माण ग्रामीण विभाग विशेष प्रमंडल की ओर से कराया गया़ विधायक श्री गंझू ने कहा कि डाक बंगला का निर्माण होने से लोगों को लाभ मिलेगा़ साथ ही जिला परिषद का राजस्व बढ़ेगा़ उन्होंने कहा कि लावालौंग के गांवों को सड़क से जोड़ा जायेया. मौके पर जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, प्रमुख नीलम देवी, जिला अभियंता रामकुमार सिंह, गणेश प्रसाद, सुरेश पासवान, बीपी सिंह, संवेदक प्रदीप साव, राजेंद्र पासवान, संतोष कुमार आदि थे.