ग्रामसभा में ली गयी योजनाओं पर चर्चा
फोटो ़ बैठक करती टीम 12 सीएच 9 में़ चतरा. आइपीपी के तहत वर्ष 2015-16 की योजनाओं के चयन को लेकर की जा रही ग्रामसभा में लोगों की भागीदारी की समीक्षा की गयी़ डोर-टू-डोर जाकर घरों का सर्वे, पद यात्रा, संसाधन व रिसोर्स मैप की समीक्षा की गयी़ बीपीओ अशेश्वर प्रजापति ने बताया कि अब […]
फोटो ़ बैठक करती टीम 12 सीएच 9 में़ चतरा. आइपीपी के तहत वर्ष 2015-16 की योजनाओं के चयन को लेकर की जा रही ग्रामसभा में लोगों की भागीदारी की समीक्षा की गयी़ डोर-टू-डोर जाकर घरों का सर्वे, पद यात्रा, संसाधन व रिसोर्स मैप की समीक्षा की गयी़ बीपीओ अशेश्वर प्रजापति ने बताया कि अब तक ग्रामसभा में ली गयी योजनाओं पर भी चर्चा की गयी़ योजनाओं से होने वाले लाभ व कितने लोग लाभान्वित होंगे आदि की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएफओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, उद्योग, जलछाजन मिशन से जुड़े पदाधिकारी के अलावा सभी बीडीओ उपस्थित थे़ बैठक में सिमरिया में संजीवनी द्वारा पावर प्लांट का कार्य किये जाने पर भी चर्चा की गयी़