ट्रेलर पलटा, चालक की मौत
फोटो ़ घाटी में दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी लदा ट्रेलर, 12 सीएच 2 में़ चतरा. संघरी घाटी में सोमवार की सुबह 7.30 बजे एक ट्रेलर पलट गया. हादसे में चालक रामाधीन ठाकुर (48) की मौत हो गयी़ चालक हजारीबाग जिले के बरही थाना के रसोइया गांव का रहने वाला था़ ट्रेलर पर जेसीबी मशीन लदी थी. घाटी […]
फोटो ़ घाटी में दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी लदा ट्रेलर, 12 सीएच 2 में़ चतरा. संघरी घाटी में सोमवार की सुबह 7.30 बजे एक ट्रेलर पलट गया. हादसे में चालक रामाधीन ठाकुर (48) की मौत हो गयी़ चालक हजारीबाग जिले के बरही थाना के रसोइया गांव का रहने वाला था़ ट्रेलर पर जेसीबी मशीन लदी थी. घाटी के पास ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से उक्त घटना घटी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया़ घटना के बाद लगभग एक घंटा तक सड़क जाम रहा़ बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया.