केरेडारी गोलीकांड की निंदा

टंडवा : आदि हक जन संघर्ष मोरचा के लोगों ने केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार में हुए गोलीकांड की कड़ी निंदा की. अध्यक्ष रामजीत उरांव ने घटना की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि व्यावसायिक कंपनियां अपने हित में आम जनता का दोहन कर रही है.... लोगों को एकजूट होकर ऐसी कंपनियों को खदेड़ देना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 2:59 AM

टंडवा : आदि हक जन संघर्ष मोरचा के लोगों ने केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार में हुए गोलीकांड की कड़ी निंदा की. अध्यक्ष रामजीत उरांव ने घटना की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि व्यावसायिक कंपनियां अपने हित में आम जनता का दोहन कर रही है.

लोगों को एकजूट होकर ऐसी कंपनियों को खदेड़ देना चाहिए़ घटना में मारे गये व्यक्ति के प्रति अध्यक्ष रामजीत उरांव, सुरेंद्र उरांव, बालेश्वर उरांव, बिरजु उरांव, बहादुर उरांव, खेमलाल गंझू आदि ने दुख व्यक्त किया.