छात्राओं के लिए गरम वस्त्र खरीदने पर चर्चा
चतरा. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंे मंगलवार को बीइइओ की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति व क्रय समिति की बैठक हुई़ छात्राओं के लिए गरम वस्त्र क्रय करने पर चर्चा की गयी़ बीइइओ ने बताया कि जिला द्वारा मार्गदर्शन मिलने के बाद गरम वस्त्र की खरीदारी की जायेगी़ इस दौरान विद्यालय की विधि-व्यवस्था देख […]
चतरा. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंे मंगलवार को बीइइओ की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति व क्रय समिति की बैठक हुई़ छात्राओं के लिए गरम वस्त्र क्रय करने पर चर्चा की गयी़ बीइइओ ने बताया कि जिला द्वारा मार्गदर्शन मिलने के बाद गरम वस्त्र की खरीदारी की जायेगी़ इस दौरान विद्यालय की विधि-व्यवस्था देख कर उपस्थित लोग संतुष्ट हुए़ बैठक में वार्डेन फरहत जबी, सरिता देवी, सत्येंद्र नारायण शर्मा, विनय रजक, लक्ष्मण उरांव, रामाशिष कुमार आदि उपस्थित थे़