लाठी से पीट कर पत्नी हत्या

त्र हत्यारा पति गिरफ्तार जोरी. थाना क्षेत्र के लेढो निवासी अजय यादव ने सोमवार की देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीट कर पत्नी मुनिया देवी (25) की हत्या कर दी. अजय ने अवैध संबंध का आरोप लगा कर पत्नी की हत्या की. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति अजय यादव को गिरफ्त कर लिया है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:04 PM

त्र हत्यारा पति गिरफ्तार जोरी. थाना क्षेत्र के लेढो निवासी अजय यादव ने सोमवार की देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीट कर पत्नी मुनिया देवी (25) की हत्या कर दी. अजय ने अवैध संबंध का आरोप लगा कर पत्नी की हत्या की. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति अजय यादव को गिरफ्त कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया.अजय की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी़ शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था़ थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने बताया कि अजय से पूछताछ की जा रही है. आये दिन होती है इस तरह की घटना ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है. एक वर्ष पूर्व लेढो गांव मंे पोता ने दादा की हत्या कर दी थी.वहीं होलिका दहन के दिन हुलास यादव के 18 वर्षीय पुत्र को आग में जला दिया गया था़ डेढ़ साल पूर्व विनोद गंझू ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फंेक दिया था़ कुरीद गांव में तीन साल पूर्व देवर संजय राणा ने डायन बिसाही के आरोप में अपनी भाभी की गला रेत कर हत्या कर दी थी़ 10 माह पूर्व डंडई गांव मंे कारू गंझू व उसकी पत्नी की हत्या कर दी गयी थी़ चार वर्ष पूर्व करैलीबार में चांदो भुइयां की हत्या ओझा-गुणी के आरोप में कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version