सदन में क्षेत्र की कई समस्याएं उठायी : गणेश
फोटो : गणेश गंझू का 13 सीएच 6 मेें़ चतरा. सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन मंे दो दिन तक बड़े नेताओं की कार्यशैली को देखता रहा़ तीसरे दिन अपने क्षेत्र की समस्याएं उठायी़ पहला दिन का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि 20 वर्षों का सपना साकार होता […]
फोटो : गणेश गंझू का 13 सीएच 6 मेें़ चतरा. सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन मंे दो दिन तक बड़े नेताओं की कार्यशैली को देखता रहा़ तीसरे दिन अपने क्षेत्र की समस्याएं उठायी़ पहला दिन का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि 20 वर्षों का सपना साकार होता देख मैं अभिभूत हो गया.उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कई समस्याएं सदन में उठायी. इसमें आम्रपाली में विस्थापितों को समुचित मुआवजा व पत्थलगड्डा में टॉर्च की रोशनी में किया गया ऑपरेशन शामिल है. श्री गंझू ने कहा कि पहले सदन में प्रश्न उठाने में हिचक हुई,लेकिन अब कोई परेशानी नहीं होगी. विधायक ने कहा कि लावालौंग में विकास धरातल पर उतारा जायेगा़ लोगों को विकास का लाभ मिलेगा़ उन्होंने बिजली जैसी समस्या शीघ्र दूर करने की बात कही.