माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखें : एसपी
चौपारण घटना के बाद एसपी ने सभी थाना को अलर्ट किया सूचना तंत्र मजबूत करने का दिया निर्देश चतरा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि चौपारण की घटना के बाद से जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है़ माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने को कहा गया है.उन्होंने कहा कि […]
चौपारण घटना के बाद एसपी ने सभी थाना को अलर्ट किया सूचना तंत्र मजबूत करने का दिया निर्देश चतरा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि चौपारण की घटना के बाद से जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है़ माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने को कहा गया है.उन्होंने कहा कि पूर्व से ही माओवादियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ चतरा में चलाये जा रहे अभियान की सफलता हजारीबाग पुलिस को मिली़ इटखोरी घटना के बाद से जिले में लगातार नक्सलियों के गढ़ में छापामारी की जा रही है़ चौपारण पुलिस को पूर्व में ही नक्सलियों के जमा होने की सूचना दी गयी थी़ एसपी ने कहा कि पुलिस पदधिकारी खुफिया तंत्र को मजबूत कर माओवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि चौपारण में चतरा-हजारीबाग पुलिस के संयुक्त अभियान का परिणाम है कि तीन माओवादी मारे गये़ इस मुठभेड़ में माओवादियों को बड़ी क्षति हुई़ उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित थाना राजपुर, कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज, जोरी, लावालौंग, सिमरिया व इटखोरी को अलर्ट किया गया है.