सड़कों की सूची उपलब्ध करायें बीडीओ : डीडीसी
चतरा. डीडीसी मयूख ने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना का दूसरा फेज शुरू होगा़ इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का पक्कीकरण किया जा रहा है़ जिले की 95 पंचायतों में पहला फेज का कार्य पूर्ण कर लिया गया है़ श्री मयूख ने सभी बीडीओ को दूसरे फेज के लिए […]
चतरा. डीडीसी मयूख ने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना का दूसरा फेज शुरू होगा़ इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का पक्कीकरण किया जा रहा है़ जिले की 95 पंचायतों में पहला फेज का कार्य पूर्ण कर लिया गया है़ श्री मयूख ने सभी बीडीओ को दूसरे फेज के लिए सड़कों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि सड़क बनने से गांवों का विकास होगा़ लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी़ डीडीसी ने मंगलवार को उक्त योजना की समीक्षा की़