विधायक ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया

फोटेा : कार्यक्रम में उपस्थित विधायक, टंडवा 2 में़टंडवा. संगम युवा क्लब लेंबुआ के तत्वावधान में लेंबुआ मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ उदघाटन विधायक गणेश गंझू ने किया. विधायक श्री गंझू ने कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को पहचान मिलती है़ आयोजक विनोद साहू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:03 PM

फोटेा : कार्यक्रम में उपस्थित विधायक, टंडवा 2 में़टंडवा. संगम युवा क्लब लेंबुआ के तत्वावधान में लेंबुआ मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ उदघाटन विधायक गणेश गंझू ने किया. विधायक श्री गंझू ने कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को पहचान मिलती है़ आयोजक विनोद साहू ने बताया कि मैच 16-16 ओवर का होगा़ विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में खस्सी दिया जायेगा. मौके पर पदमपुर मुखिया रेखा देवी, सूरज साहु, सुलार राम, दुलारचंद साव, डॉ जगदीश, विशुन साव, विमल आदि थे. अध्यक्षता आयोजक विनोद साहू ने की व संचालन हुलास प्रजापति ने किया गया़ मुखिया ने बिजली लाने का आग्रह किया समारोह में मुखिया रेखा देवी ने विधायक से पदमपुर पंचायत के विद्युत विहीन गांवों में बिजली लाने का आग्रह किया. लेंबुआ मैदान का सुंदरीकरण करने की मांग की़ इस पर विधायक ने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. सर्वे करा कर उसकी सूची उपलब्ध करायें, बिजली अविलंब बहाल की जायेगी़ मैदान का भी सुंदरीकरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version