छापेमारी कर 2800 सीएफटी बालू जब्त किया
सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व पुलिस ने शनिवार को अवैध बालू के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान रामनगर सियारी के समीप स्थित जंगल से 2800 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया.
गिद्धौर. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व पुलिस ने शनिवार को अवैध बालू के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान रामनगर सियारी के समीप स्थित जंगल से 2800 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया. सीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त जंगल में अवैध बालू भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू जब्त कर अंचल कार्यालय गिद्धौर लाया गया. साथ ही भंडारण करने वाले बालू माफियों को चिन्हित किया जा रहा है. छापामारी अभियान में एएसआइ रंजय कुमार सिंह समेत अन्य कर्मी शामिल थे.
पुलिस ने जुगुडी घाट से बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़ा
इटखोरी. पुलिस ने शनिवार सुबह जुग्गुडी बालू घाट से अवैध बालू ढुलाई करते दो ट्रैक्टरों को पकड़ा है. दोनों ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा किया गया है. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि उक्त गांव के मोहाने नदी घाट से बालू खनन की सूचना मिली थी, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया. इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गयी है. दोंनो के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि अंचल क्षेत्र के हलमत्ता व राजबर घाट में भी बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. प्रतिदिन 100 ट्रैक्टर ढुलाई में लगे रहते हैं.
एक माह में 2.49 लाख सीएफटी बालू जब्त
चतरा. जिला प्रशासन व खनन विभाग ने एक माह के अंदर दो लाख 49 हजार 800 सीएफटी बालू जब्त किया है. साथ ही 3800 सीएफटी छर्री (गिट्टी) जब्त किया है. सात एफआइआर दर्ज की गयी हैं. 15 वाहनों को जब्त किया गया है. 2,05,838 रुपया जुर्माना वसूला गया है. यह जानकारी उपायुक्त रमेश घोलप ने दी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना दिसंबर माह तक वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधिक कार्रवाई की गयी है. मयूरहंड में जब्त किया गया बालू भंडारण मामले में संलिप्त कर्मी व पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. कार्य में उदासीनता के आरोप में चौकीदार धनेश्वर रविदास व हल्का राजस्व कर्मचारी सुदर्शन कुमार को निलंबित किया गया हैं. वहीं मयूरहंड सीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार को शो-कोज किया गया है. एसपी से थाना प्रभारी को स्थानांतरित करने की बात कही है. इस मामले में डीएमओ व खान निरीक्षक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया था. उन्होंने आम लोगों से अवैध बालू के स्टॉक की सूचना सीओ, डीएमओ, एसडीओ, एसी, एसपी, डीसी किसी को भी देने की बात कही, ताकि उसपर कार्रवाई की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है