प्राक्कलन की अनदेखी का आरोप
इटखोरी : शहरजाम में ग्रामीण पाइप लाइन योजना के तहत कार्यो में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है़ भूमिगत पाइप को मात्र छह इंच गहरा. खोद कर ही लगाया जा रहा है़ जबकि प्राक्कलन के अनुसार डेढ़ फीट गड्डा कर के लगाना है़ ज्ञात हो कि शहरजाम में ग्रामीण पाइप लाइन पेयजल आपूर्ति योजना […]
इटखोरी : शहरजाम में ग्रामीण पाइप लाइन योजना के तहत कार्यो में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है़ भूमिगत पाइप को मात्र छह इंच गहरा.
खोद कर ही लगाया जा रहा है़ जबकि प्राक्कलन के अनुसार डेढ़ फीट गड्डा कर के लगाना है़ ज्ञात हो कि शहरजाम में ग्रामीण पाइप लाइन पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पीने के पानी की व्यवस्था करायी जा रही है़ यह योजना भारत सरकार द्वारा स्वीकृत है़ इसकी प्राक्कलित राशि 18 लाख रुपया है़ संवेदक द्वारा प्राक्कलन का अनदेखी कर काम किया जा रहा है़
जांच की जायेगी : इस संबंध में पीएचइडी के तिलोसफर मिंज ने कहा कि योजना में अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी़ दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी़