कॉमर्शियल डेयरी से लोग बन रहे आत्मनिर्भर

– अभिमन्यु – चतरा : गव्य विकास से दिये गये कॉमर्शियल डेयरी से लोग आत्म निर्भर बन रहे हैं. कई बेरोजगार युवक व किसान इस योजना से जुड़ कर रोजगार के अवसर प्राप्त किये हैं. चतरा के अव्वल मुहल्ला के आनंद माथुर को वर्ष 2010 में गव्य विकास द्वारा अनुदान पर कॉमर्शियल डेयरी दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 3:26 AM

– अभिमन्यु –

चतरा : गव्य विकास से दिये गये कॉमर्शियल डेयरी से लोग आत्म निर्भर बन रहे हैं. कई बेरोजगार युवक किसान इस योजना से जुड़ कर रोजगार के अवसर प्राप्त किये हैं. चतरा के अव्वल मुहल्ला के आनंद माथुर को वर्ष 2010 में गव्य विकास द्वारा अनुदान पर कॉमर्शियल डेयरी दी गयी थी. पांच किस्तों में 20 गाय दी गयी थी.

वर्तमान में अच्छी नस्ल की 30 गाय है. पांच लीटर से लेकर 20 लीटर तक दूध देने वाली गाय इस डेयरी में है. डेयरी के संचालक श्री माथुर ने बताया कि दूध से होने वाली आमदनी को डेयरी में लगाने के साथसाथ अपने बच्चों की उच्च शिक्षा दिलाने में खर्च करते हैं.

50 गाय का शेड स्वीकृत

नेशनल मिशन फॉर प्रोटीन सप्लीमेंट के तहत ठीक तरह से डेयरी संचालन करने पर 50 गाय का शेड निर्माण की स्वीकृति मिली है. राज्य सरकार द्वारा इसके अलावे मिल्कींग मशीन दूध का बरतन (पांच से 40 लीटर तक) अनुदान पर स्वीकृत है.

डेयरी संचालक दो बार पुरस्कृत

डेयरी का अच्छी तरह संचालक आनंद माथुर को गव्य विकास निदेशालय द्वारा दो बार पुरस्कृत किया गया है.

प्रीपेड कूपन से मिलता है दूध

श्री माथुर ने बताया कि पैसे लेकर ग्राहकों को 7, 15 30 दिन का प्रीपेड कूपन दिया जाता है. कूपन लेकर कोई व्यक्ति डेयरी से दूध ले सकता है.

Next Article

Exit mobile version