चतरा : टीएसपीसी के एरिया और सब जोनल कमांडर सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

पलामू में पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया.

By Kunal Kishore | June 14, 2024 9:38 PM
an image

चतरा, मो तसलीम : चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के तीन उग्रवादारियों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें पलामू जिला मनातु थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी एरिया कमांडर मनोज गंझु उर्फ सुरेंद्र उर्फ इरफान, लावालौंग थाना क्षेत्र के हुटरू गांव के सब जोनल कमांडर महेंद्र गंझु उर्फ पाल्टा व हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोड़कली के छोटू भुईयां उर्फ पंडित उर्फ बाबा शामिल हैं.

भारी मात्रा में हथियार जब्त

उग्रवादियों के पास से एक इंसॉस लोडेड राईफल, तीन मैगजीन, 161 राउंड जिंदा कारतूस, एक लोडेड एसएलआर, दो मैगजीन, 164 राउंड जिंदा गोली, एक एके-47 का मैगजीन व 30 राउंड जिंदा गोली बरामद किया गया. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी

एसपी विकास बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कमांडर महेंद्र गंझु, कुणाल गंझु, इरफान गंझु अपने दस्ते के साथ चतरा-पलामू सीमावर्ती क्षेत्र कुंदा के सिकिदाग कोजरम के जंगली क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया.

उग्रवादी जंगल का लाभ उठा कर भागने में हुए कामयाब

पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकिदाग के पश्चिम मेरूहनियाटांड़ नारीदरी नदी के पास जैसे पहुंची, पुलिस को देख कर हथियार बंद उग्रवादी भागने लगे. इस दौरान तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. अन्य उग्रवादी जंगल झाड़ का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. इस संबंध में कुंदा थाना में आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया.

तीनों उग्रवादियों का अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार तीनो उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास रहा हैं. महेंद्र के खिलाफ बड़कागांव, करकठ्टा, हजारीबाग के मुफस्सील, कटकमसांडी, मनोज के खिलाफ कुंदा, सदर थाना, छोटू भुईयां के खिलाफ सदर थाना में कई अलग-अलग मामला दर्ज हैं. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीओ अजय कुमार केशरी के अलावा प्रतापपुर थाना के एसआई अवधेश सिंह, कुंदा थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, एसआई रूपेश कुमार व कई सैट जवान शामिल थे.

Also Read : बिना दान दहेज के शादी कर समाज को दिखाया आइना

Exit mobile version