अच्छे उत्पादन के लिए 30 किसान पुरस्कृत
कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को सरसों उत्पादन प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
चतरा. कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को सरसों उत्पादन प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे. केवीके के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ रंजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान डीडीसी ने मृदा जांच प्रयोगशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं वरीय वैज्ञानिक ने कहा कि जिले के तीन आदिवासी बहुल गांव मर्दनपुर, कसारी व डाढ़ा के किसानों को सरसों उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया है. सौ किसानों ने अपने उत्पादन को प्रदर्शनी किया, जिसमें 30 किसानों को अच्छे उत्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक धर्मा उरांव, उपेंद्र कुमार सिंह, नवल किशोर, अभिषेक घोष, लालमनी ठाकुर, किशोरीकांत मिश्रा सहित कई किसान मौजूद थे.
65 आचार्यों को मिला प्रशिक्षण
सिमरिया. प्रखंड के बानासाड़ी पंचायत भवन में एकल अभियान अंचल चतरा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ. प्रशिक्षण में अंचल अध्यक्ष दिलीप नारायण गुप्ता, झारखंड खेल प्रभारी विकास केशरी व सिमरिया संच अध्यक्ष उपेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर प्रशिक्षकों ने आचार्यों को चार से 14 वर्ष के बच्चों को संस्कार मुक्त शिक्षा देने की जानकारी दी गयी. साथ ही खेलकूद, गीत, संगीत, योग के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने, गांव में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन, जैविक खेती करने के प्रति प्रोत्साहित सहित अन्य पर जोर दिया गया. प्रशिक्षण में 65 आचार्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस अवसर पर सच्चीद्र पासवान, ओम प्रकाश सिंह, प्रेम राम, किरण देवी, प्रमोद यादव, कौलेश्वर भारती सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
