सिमरिया. थाना क्षेत्र के सिमरिया कला गांव निवासी मसूद आदिल के घर में मंगलवार की रात चोरी की वारदात हुई. इस दौरान चोरों ने अलमारी व बक्से का ताला तोड़ कर 30 हजार रुपये नकद व 1.5 लाख के गहने चुरा लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मसूद आदिल ने बताया कि मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे. आधी रात को चोरों ने घर में घुसकर सभी दरवाजों के कुंडी बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया. नींद खुली तो पता चला कि सभी दरवाजा बाहर से बंद है. इसके बाद पड़ोसी को फोन किया. जबतक वे लोग आते तब तक चोर भाग चुके थे. उन्होंने बताया कि सुबह चोरी गये कुछ समान व कागजात घर से बहुत दूर खेत में फेंके हुए मिले.
बिना हेलमेट वालों का कटा चालान
सिमरिया. अनुमंडल कार्यालय के पास बुधवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट पहनकर चलने वाले वाहन चालक पकड़े गये. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलने वाले 20 से 25 लोगों का चालान काटा गया. साथ ही चालकों को हेलमेट पहनकर चलने की नसीहत दी गयी. परिवहन विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है. जागरूकता के बावजूद लोग सतर्कता नही बरत रहे हैं, इसलिए चालान काटा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है