चतरा जिले में 476 नये वार्ड

चतरा : पंचायत चुनाव 2015 को लेकर जिला पंचायती राज कार्यालय की ओर से पंचायतों के नये सीमांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले में वार्डों की संख्या 1524 से बढ़ कर 1958 हो गयी है़ कुल 476 वार्ड बढ़े हैं. इसी तरह पंचायत समिति की संख्या 154 से बढ़ कर 198 हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 5:25 AM

चतरा : पंचायत चुनाव 2015 को लेकर जिला पंचायती राज कार्यालय की ओर से पंचायतों के नये सीमांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले में वार्डों की संख्या 1524 से बढ़ कर 1958 हो गयी है़ कुल 476 वार्ड बढ़े हैं. इसी तरह पंचायत समिति की संख्या 154 से बढ़ कर 198 हो गयी है़ 44 पंचायत समिति बढ़ी है़ जिला परिषद 18 से बढ़ कर 20 हो गयी है़.

नये सीमांकन के अनुसार सदर प्रखंड में वार्डों की संख्या 151 से बढ़ कर 202, पंचायत समिति की संख्या 16 से बढ़ कर 20, कान्हाचट्टी प्रखंड में वार्ड की संख्या 100 से बढ़ कर 127 व पंचायत समिति 10 से बढ़ कर 13 हो गयी है. इटखोरी में वार्डों की संख्या 115 से बढ़ कर 150, पंचायत समिति 12 से बढ़ 15, मयूरहंड में वार्डों की संख्या 96 से बढ़ कर 119, पंचायत समिति 10 से बढ़ कर 12, गिद्धौर में वार्डों की संख्या 61 से बढ़ कर 83, पंचायत समिति छह से बढ़ कर आठ, पत्थलगड्डा में वार्डों की संख्या 52 से बढ़ कर 63 व पंचायत समिति पांच से बढ़ कर छह हो गयी.

हंटरगंज में वार्डों की संख्या 287 से बढ़ कर 389, पंचायत समिति 28 से बढ़ कर 38, प्रतापपुर में वार्डों की संख्या 117 से बढ़ कर 239, पंचायत समिति 18 से बढ़ कर 24, लावालौंग में वार्ड 76 से बढ़ कर 101, पंचायत समिति आठ से बढ़ कर 10, सिमरिया में वार्ड 168 से बढ़ कर 216, पंचायत समिति 17 से बढ़ कर 31, कुंदा में वार्ड 45 से बढ़ कर 60, पंचायत समिति पांच से बढ़ कर छह, टंडवा में वार्ड 196 से बढ़ कर 249, पंचायत समिति 19 से बढ़ कर 25 हो गयी है़ इसके अलावा दो प्रखंड में जिला परिषद सदस्यों की संख्या बढ़ायी गयी है़ हंटरगंज में जिला परिषद की संख्या तीन से बढ़ कर चार व टंडवा में दो से बढ़ कर तीन हो गयी है़.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास ने बताया कि 20 फरवरी तक दावा पत्र का निष्पादन किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि 500 की आबादी में एक वार्ड का गठन किया गया है़

Next Article

Exit mobile version