चतरा जिले में 476 नये वार्ड
चतरा : पंचायत चुनाव 2015 को लेकर जिला पंचायती राज कार्यालय की ओर से पंचायतों के नये सीमांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले में वार्डों की संख्या 1524 से बढ़ कर 1958 हो गयी है़ कुल 476 वार्ड बढ़े हैं. इसी तरह पंचायत समिति की संख्या 154 से बढ़ कर 198 हो […]
चतरा : पंचायत चुनाव 2015 को लेकर जिला पंचायती राज कार्यालय की ओर से पंचायतों के नये सीमांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले में वार्डों की संख्या 1524 से बढ़ कर 1958 हो गयी है़ कुल 476 वार्ड बढ़े हैं. इसी तरह पंचायत समिति की संख्या 154 से बढ़ कर 198 हो गयी है़ 44 पंचायत समिति बढ़ी है़ जिला परिषद 18 से बढ़ कर 20 हो गयी है़.
नये सीमांकन के अनुसार सदर प्रखंड में वार्डों की संख्या 151 से बढ़ कर 202, पंचायत समिति की संख्या 16 से बढ़ कर 20, कान्हाचट्टी प्रखंड में वार्ड की संख्या 100 से बढ़ कर 127 व पंचायत समिति 10 से बढ़ कर 13 हो गयी है. इटखोरी में वार्डों की संख्या 115 से बढ़ कर 150, पंचायत समिति 12 से बढ़ 15, मयूरहंड में वार्डों की संख्या 96 से बढ़ कर 119, पंचायत समिति 10 से बढ़ कर 12, गिद्धौर में वार्डों की संख्या 61 से बढ़ कर 83, पंचायत समिति छह से बढ़ कर आठ, पत्थलगड्डा में वार्डों की संख्या 52 से बढ़ कर 63 व पंचायत समिति पांच से बढ़ कर छह हो गयी.