15.57 करोड़ के ऋण वितरित

चतरा : कृषि विभाग की ओर से रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय किसान मेला सह किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर लगाया गया. उदघाटन उपायुक्त अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया. शिविर में जिले से लगभग 500 किसान शामिल हुए़ मेले में किसानों द्वारा उत्पादित फल व सब्जी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 11:28 AM
चतरा : कृषि विभाग की ओर से रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय किसान मेला सह किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर लगाया गया. उदघाटन उपायुक्त अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया.
शिविर में जिले से लगभग 500 किसान शामिल हुए़ मेले में किसानों द्वारा उत्पादित फल व सब्जी की प्रदर्शनी लगायी गयी़ मेले में विभिन्न विभागों व संस्थानों की ओर से कृषि से संबंधित स्टॉल लगाये गये. मेले में विभिन्न बैंकों की ओर से किसानों के बीच 15 करोड़ 57 लाख रुपये के ऋण व परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इसमें सात करोड़ 48 लाख रुपये के केसीसी, ऋण व परिसंपत्ति शामिल है़ं
उपायुक्त ने कहा कि कृषि को बढ़ावा देकर ही जिले का विकास संभव है़ उन्होंने जिले के पदाधिकारियों को कृषि क्षेत्र में अहम पहल करने की बात कही़ डीसी ने कहा कि किसानों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए बैंकों द्वारा सभी प्रकार के सस्ते ऋण दिये जा रहे हैं. कृषि उपकरण भी किसानों को दिया जा रहा है, ताकि किसान नयी तकनीकी से खेती कर पैदावार बढ़ा सकें . इस दिशा में जिले के विभिन्न बैंक अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डीसी ने कहा कि जिले में अब तक 13 हजार किसानों को ऋण उपलब्ध कराया गया़ है़ उन्होंने कहा कि मनरेगा की 60 प्रतिशत राशि कृषि क्षेत्र में खर्च की जायेगी.एसपी श्री झा ने कहा कि अफीम की खेती करना गैर कानूनी है. अफीम से आने वाली पीढ़ी को काफी खतरा है़ उन्होंने आम लोगों से अफीम की खेती नहीं करने की अपील की है़

Next Article

Exit mobile version