इटखोरी महोत्सव को लेकर एसडीओ ने की बैठक

इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव को लेकर एसडीओ सतीश चंद्रा ने बुधवार को महोत्सव के अयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की़ बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया़ महोत्सव में तीन मेडिकल कैंप लगाने, पेयजल के लिए 10 पानी टैंकर की व्यवस्था करने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:17 AM
इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव को लेकर एसडीओ सतीश चंद्रा ने बुधवार को महोत्सव के अयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की़ बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया़
महोत्सव में तीन मेडिकल कैंप लगाने, पेयजल के लिए 10 पानी टैंकर की व्यवस्था करने, वीआइपी लोगों के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था करने, कस्तूरबा विद्यालय के पास बिजली की व्यवस्था करने, मंदिर परिसर को साफ रखने, इटखोरी चौक से करमा कला तक जाने वाले पथ में बने गड्ढे को भरने, यज्ञशाला का रंग-रोगन करने, मंदिर परिसर में कूड़ेदान की व्यवस्था करने व महोत्सव को लेकर बनी प्रत्येक समितियों में स्थानीय दो-दो रैयतों का नाम जोड़ने का निर्णय लिया गया़ मौके पर बीडीओ जयाशंखी मुमरू, सीओ विनोद प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, भद्रकाली कॉलेज के सचिव यशवंत नारायण सिंह आदि उपस्थित थ़े

Next Article

Exit mobile version