झारखंड में अनैतिक सरकार बनी है

चतरा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड में अनैतिक सरकार बनी है. जेएमएम अपना जनाधार कांग्रेस के पास गिरवी रख कर सरकार बनायी है. श्री राय मंगलवार को चतरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि झारखंड सूखाग्रस्त है और यहां की सरकार चैन की नींद सो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 2:07 AM

चतरा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड में अनैतिक सरकार बनी है. जेएमएम अपना जनाधार कांग्रेस के पास गिरवी रख कर सरकार बनायी है. श्री राय मंगलवार को चतरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि झारखंड सूखाग्रस्त है और यहां की सरकार चैन की नींद सो रही है.

भाजपा राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित कराने को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है. श्री राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मानसम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही दल संगठन शिखर पर पहुंचता है.

प्रतापपुर : उन्होंने प्रतापपुर प्रखंड का भी दौरा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं से मिल कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया. ताज इमाम के घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिल कर ढांढस दिलाया. गौरतलब है कि लगभग एक माह पूर्व ताज इमाम का पुत्र की मौत राजस्थान में ट्रेन दुर्घटना में हो गयी थी.

प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

जोरीत्नभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय एक दिवसीय दौरे के क्रम में मंगलवार को जोरी पहुंच़े यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह, बहुरी सिंह, राजेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया, प्रदीप केसरी, गोपाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version