अव्वल मुहल्ला में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं
चतरा. शहर के अव्वल मुहल्ला में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो रही है़ इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ मुहल्ले के जितेंद्र अंबष्ट, डॉ एनकेपी जायसवाल, ननहा कुमार सिन्हा, गुडन सिन्हा, शंकर रस्तोगी आदि ने बताया कि कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है़ इस कारण पानी खरीद कर पीना […]
चतरा. शहर के अव्वल मुहल्ला में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो रही है़ इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ मुहल्ले के जितेंद्र अंबष्ट, डॉ एनकेपी जायसवाल, ननहा कुमार सिन्हा, गुडन सिन्हा, शंकर रस्तोगी आदि ने बताया कि कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है़ इस कारण पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. इस संबंध में पीएचइडी के एसडीओ तिलोस्फर मिंज ने बताया कि अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है़