कौवाही पहाड़ी से अज्ञात शव बरामद
जोरी. थाना क्षेत्र के दंतार स्थित कौवाही पहाड़ी से बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया़ शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने बताया कि शव को देखने से पता चलता है कि युवक की […]
जोरी. थाना क्षेत्र के दंतार स्थित कौवाही पहाड़ी से बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया़ शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने बताया कि शव को देखने से पता चलता है कि युवक की हत्या दो दिन पूर्व की गयी है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी़ चरवाहों की सूचना पर शव को बरामद किया गया़