उउवि चाडरम में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद

सिमरिया. उउवि चाडरम में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद है़ राशि के अभाव में भोजन बंद है़ यही वजह है कि स्कूल में दिन-प्रतिदिन बच्चों की उपस्थित कम होती जा रही है़ विद्यालय में 267 छात्र-छात्राएं नामांकित है़ं बुधवार को 130 बच्चे ही उपस्थित थे़ शिक्षकों ने बताया कि खाना नहीं मिलने से बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

सिमरिया. उउवि चाडरम में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद है़ राशि के अभाव में भोजन बंद है़ यही वजह है कि स्कूल में दिन-प्रतिदिन बच्चों की उपस्थित कम होती जा रही है़ विद्यालय में 267 छात्र-छात्राएं नामांकित है़ं बुधवार को 130 बच्चे ही उपस्थित थे़ शिक्षकों ने बताया कि खाना नहीं मिलने से बच्चों की उपस्थिति घटती जा रही है़ पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित हो रहा है़ शिक्षकों ने इसकी सूचना कई बार बीइइओ को दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version