म्यूजियम में रखी प्रतिमाओं को देख अभिभूत हुए श्रद्धालु

फोटो़ म्यूजियम में रखे प्रतिमा को देखते विदेशी श्रद्धालु़ इटखोरी. महोत्सव में शामिल होने आये विदेशियों को म्यूजियम में रखी प्रतिमाएं आकर्षित कर रही हैं. बौद्ध स्तूप ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा. इस विशाल स्तूप में 1008 बुद्ध की प्रतिमा देख कर बौद्धिष्ट अभिभूत हुए़ यह प्रतिमा अपने आप में अजूबा है. वहीं हिंदू धर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

फोटो़ म्यूजियम में रखे प्रतिमा को देखते विदेशी श्रद्धालु़ इटखोरी. महोत्सव में शामिल होने आये विदेशियों को म्यूजियम में रखी प्रतिमाएं आकर्षित कर रही हैं. बौद्ध स्तूप ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा. इस विशाल स्तूप में 1008 बुद्ध की प्रतिमा देख कर बौद्धिष्ट अभिभूत हुए़ यह प्रतिमा अपने आप में अजूबा है. वहीं हिंदू धर्म के पर्यटकों को सहस्त्र शिवलिंगम की प्रतिमा ने आकर्षित किया. सहस्त्र शिवलिंगम में 1008 शिवलिंग उत्कीर्ण हैं. सहस्त्र शिवलिंग के मस्तूल पर थोड़ा सा जल अर्पित करने पर सभी 1008 शिवलिंग पर जल अर्पण हो जाता है़ देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने म्यूजियम में रखी सभी तरह की प्रतिमाओं का अवलोकन किया. वहीं पुरातत्व विभाग के लोग शोध करने में लगे हैं़ छाता का प्रचलन किस सदी में हुआ था, पुरातत्व विभाग इसकी खोज कर रहा है़ तीनों धर्म (सनातन, बौद्ध व जैन) के विद्वान, चिंतक, विचारक व इतिहासकार म्यूजियम में रखी प्रतिमाओं को नजदीक से देख कर शोध में जुटे है़ं बौद्ध धर्म की कई महिलाएं भी इटखोरी पहुंची हैं. सफेद लिवास में भद्रकाली परिसर का अवलोकन किया़

Next Article

Exit mobile version