पर्यटन के क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाएं हैं : सांसद
फोटो : इटखोरी. तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन सांसद सुनील सिंह की पहल पर किया गया है. पर्यटन के क्षेत्र में इटखोरी के भदुली को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए सांसद द्वारा उठाये गये कदम को लोगों ने स्वागत योग्य बताया. इसके लिए लोगों ने सांसद श्री सिंह को बधाई दी है़ सांसद […]
फोटो : इटखोरी. तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन सांसद सुनील सिंह की पहल पर किया गया है. पर्यटन के क्षेत्र में इटखोरी के भदुली को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए सांसद द्वारा उठाये गये कदम को लोगों ने स्वागत योग्य बताया. इसके लिए लोगों ने सांसद श्री सिंह को बधाई दी है़ सांसद श्री सिंह ने कहा कि चतरा का विकास पर्यटन के क्षेत्रों को विकसित कर किया जा सकता है़ यहां पर्यटन के क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाएं हैं.भदुली की अलग पहचान होने से यहां देश-विदेश के पर्यटक आयेंगे और लोग रोजगार से जुड़ेंगे़ लोगों ने सांसद से जिले के कई अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का विकास करने की भी मांग की है.