पोकलेन व हाइवा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

टंडवा. एनटीपीसी के कार्य में लगे पोकलेन व हाइवा को जलाने का मुख्य आरोपी बबलू पांडेय को चतरा से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया़ उक्त घटना का मास्टर माइंड बबलू ही था.थाना प्रभारी ने बताया कि बबलू की गिरफ्तारी चतरा स्थित उसके भाई के घर से की गयी है़ घटना में शामिल अन्य लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:03 PM

टंडवा. एनटीपीसी के कार्य में लगे पोकलेन व हाइवा को जलाने का मुख्य आरोपी बबलू पांडेय को चतरा से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया़ उक्त घटना का मास्टर माइंड बबलू ही था.थाना प्रभारी ने बताया कि बबलू की गिरफ्तारी चतरा स्थित उसके भाई के घर से की गयी है़ घटना में शामिल अन्य लोगों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा़ मालूम हो कि घटना में शामिल तीन लोगों को गुरुवार को जेल भेजा गया था़